दरौंदा प्रखंड की रामगढ़ा पंचायत के भीखाबांध गांव में सामुदायिक विकास भवन सह वर्क शेड का शिलान्यास विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया । शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि हर घर तक बुनियादी सुविधाएं पहुचेंगी । दरौंदा विधानसभा क्षेत्र बिहार के अग्रणी विधानसभा क्षेत्र में शामिल होगा । परिस्थितियां बनती और बदलती रहती हैं । परिस्थितियों के बनने और बिगड़ने से विकास पर कोई असर नहीं होगा । जिस गांव जिस गली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है । आप हमें सूचना दे । वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी । दरौंदा के विकास के लिए ही आपने हमें चुना है । हम आपके विश्वास पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे । विकास की रफ्तार को कभी धीमी नहीं होने देंगे । शिलान्यास के दौरान मौके कई लोग उपस्थित रहे