फुलेना प्रसाद व तारा रानी की प्रतिमा लगाने का निर्णय दरौंदाप्रखंड के बालबंगरा में सेवानिवृत्त शिक्षक मनोज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई । बैठक में स्वतंत्रता सेनानी शहीद फुलेना प्रसाद व तारा रानी की प्रतिमा लगाने पर ग्रामीणों ने चर्चा की । इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहीद फुलेना प्रसाद व तारा रानी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाए । साथ ही उनके निवास स्थल का जीर्णोद्धार कराया जाएगा । इसके जीर्णोद्धार के लिए वीरांगना तारा रानी , शहीद फुलेना प्रसाद जीर्णोद्धार समिति बनाई गई ।