दरौंदा प्रखंड बीआरसी परिसर में प्रखंड स्तरीय तरंग उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसका उद्घाटन बीडीओ दिनेश कुमार सिंह , बीईओ शिवजी महतो , पूनम देवी , स्वस्तिका कुमारी , हरिचरण यादव आदि दीप प्रज्जवलित कर किया । तरंग उत्सव प्रतियोगिता में मुख्य रूप से निबंध प्रतियोगिता , क्वीज प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता , पेंटिंग प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता , | सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता , क्रोस वर्ड प्रतियोगिता , साहित्य , पढ़ता बिहार , बढता बिहार , स्तरीय 7-2022 त | आधुनिक तकनीक एवं हमारा जीवनआदि बिषयो पर निबंध प्रतियोगिता व लेखन | | प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई । प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया . निर्णायक मंडल में पूनम देवी , स्वस्तिका कुमारी , हरिचरण यादव , मुकेश कुमार , शशिभूषण पंडित , अंकित कुमार सिंह , शिखा यादव , कन्हैया मिश्रा , परमानंद चतुवेर्दी , नुपुर श्रीवास्तव , प्रसन्न कुमार , क्यामुदीन अंसारी , शशि सिंह , बीमा कुमारी , कुसुम कुमारी , पियुष कुमार , अमित रंजन , पूजा सिंह , जर्नादन सिंह आदि थे ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।