बिहार राज्य के सारण जिले के सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा पंचायत से संजीत मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बताते हुए कहते हैं कि मोबाइल वाणी पर दिनांक 22.08.2022 को एक खबर प्रसारित किया गया था। खबर में बताया गया था कि सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मिर्जापुर स्कूल के प्रांगण में खुला हुआ कुआं के रहने से कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है । इससे पहले प्रधानाध्यापक जय किशोर सिंह ने इस सबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनपुर ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया को लिखित आवेदन देकर समस्या से अवगत करवाया था ,परन्तु कोई कदम नहीं उठाया गया । मोबाईल वाणी पर प्रसारित खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि आज दिनांक 7.09.2022 को यथाशीघ्र विभागीय ने इस पर संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए भरपुरा पंचायत के पूर्व मुखियापति धर्म प्रकाश को, सोनपुर के बीडीओ डॉक्टर सुदर्शन कुमार ने 1 सप्ताह के अंदर कुँआ को छड़ से ढकने का आदेश दिया। जिससे शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों एवं आसपास के लोगों ने खुशी व्यक्त की और मोबाइल वाणी के जिला कोऑर्डिनेटर संजीत कुमार को बधाई दिया .