सिवान: सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह आज शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर दरौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी तथा गैर शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विश्वनिया केडीसी एकेडमी सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में केक काटकर भी उनका जयंती समारोह मनाया गया। जिसके उपरांत छात्रों ने शिक्षक को उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर केडीसी एकेडमी के संचालक ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।