दरौदा प्रखंड क्षेत्र में आज हरतालिका तीज को लेकर हर तरफ उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है जहां हरितालिका तीज को लेकर महिलाएं नए-नए वस्त्र धारण कर तथा हाथों पर मेहंदी छपवा कर उमंग और उत्साह के साथ हरितालिका तीज मना रही है वही हरितालिका तीज को लेकर महिलाएं आज सुबह से ही निर्जला व्रत रखी हुई है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।