दरौदा प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर हल्की बारिश होने से खरीफ की फसलों को काफी हद तक राहत मिली है । प्रखंड में पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं होने से मक्का , मडुआ और धान की फसल बेजान सा दिखने लगी थीं । किसानों का कहना है कि मघा नक्षत्र 30 अगस्त तक है । 31 अगस्त से पूर्वा नक्षत्र चढ़ रहा है । ऐसे में किसानों को अब पूर्वा से ही उम्मीद बंधी हुई हैं । अश्लेषा व मघा नक्षत्र किसानों को निराश करके रख दिया । हालांकि , 29 और 30 अगस्त को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है । वर्षा नहीं होने से किसान धान की सिंचाई में जुटे हुए हैं ।