मणिभूषण दुबे हत्याकांड के मुख्य आरोपित भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र रामपुर महेश निवासी सूरज प्रसाद ने पुलिसिया दबाव में आकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया । इस संबंध सूत्रों का कहना हैमें थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि मौनिया बाबा मेला के बाद आरोपित सूरज प्रसाद को रिमांड पर लेने के लिए कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में गठित टीम लगातार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । शीघ्र ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।