दरौदा बदलते मौसम में सर्दी , खांसी , जुकाम , डायरिया के अलावा चर्म रोग की समस्या बढ़ गई है । निजी व सरकारी अस्पतालों में इन दिनों सर्दी व बुखार के मरीज भी बढ़े हैं । इस बरसात के दिनों में त्वचा संबंधी रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है । वातावरण में नमी व आर्द्रता के कारण पसीना सूख नहीं पाता है । इससे त्वचा में संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है । ऐसे मौसम में विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत होती है । इस मौसम में होने वाले रोगों में प्रमुख रोग फंगल इंफेक्शन यानि दाद है । इसके अलावा त्वचा में जलन , खुजली , पैरों की उंगलियों व जांघ के बीच एवं बगल की त्वचा में सड़न , दर्द होने लगती है