दरौदा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 450 में लाभुकों को नोटिस भेजा जा रहा है । जिसमें प्र सफेद नोटिस 250 लाभुकों को तथा लाल जि नोटिस 200 लाभुकों को भेजा जा रहा है । नि धनराशि की निकासी करने के बावजूद भे भवन निर्माण नहीं कराने तथा आधे - अधूरे दि कार्य कराने वालों को अब नोटिस भेजा जा रहा है । जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय एवं विभागीय से निर्देश मिलने के बाद सभी प्रखंडो में इसका अमल भी शुरू हो गया है । दरौंदा में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य राशि लेने के बाद भी भवन निर्माण अधूरा रखने वाले 450 लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है