दरौदा प्रखंड क्षेत्र में सावन मास के पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला भाई बहन के प्यार के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व को लेकर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में राखियों की दुकानें सज गई हैं । एक से बढ़कर एक आकर्षक व अलग अलग रंगों की राखियां दुकानदारों ने दुकानों के बाहर तक सजाई हुई हैं , ताकि बहने अपने भाइयों के कलाइयों पर उन्हें बांधने के लिए खरीदारी कर सकें । भाई - बहन के पवित्र बंधन का पर्व रक्षाबंधन जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है , वैसे वैसे बाजार में रौनक बढ़ने लगी है । बहनों में अपने भाई के लिए अच्छी से अच्छी राखी खरीदने की होड़ सी लगी है । बच्चों के लिए बेन टेन , छोटा भीम , डोरोमान , मिक्की माउस तो युवाओं के लिए एडी स्टोन , मोती और -तरह-तरह के रंग-बिरंगे राखियां मिल रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।