दरौंदा। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को जिला फाइलेरिया कार्यालय सीवान के तरफ से फाइलेरिया रोग यानी हाथी पॉव से ग्रसित लोगों के बीच दवा एवं अन्य वस्तुओं का वितरण किया गया बता दें कि इन रोगियों के बीच टॉप, कॉटन, साबुन, तौलिया, पोवीडिन आइयोडिन, मलहम, जग, गलब्स दिया गया. बीएसडब्ल्यू फैजुर रहमान ने बताया कि रोगीयो को जागरूक नहीं होने के कारण इलाज कराने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. जिससे उनका सही से इलाज नहीं हो पाता है साथ उन लोगों को अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है. शनिवार को फैलेरिया एमएमडीपी कीट माला देवी, प्रभुनाथ प्रसाद, जितेंद्र महतो, धनजी देवी, चंद्रावती कुंवर, सुगान्ति देवी, शांति देवी, सुशीला देवी, शांति देवी, चंद्रिका प्रसाद, गौरा देवी, राजकुमारी देवी, लालमुनि देवी, नैना देवी, सुशीला देवी, आरती देवी, सोनी देवी, रमिता देवी, आशा देवी, चूलपति देवी की इन रोगियों के बीच चिकित्सक डॉ अमित रंजन ने दवा एवं सामानों का वितरण किया इस दौरान फार्मेसिस्ट राकेश प्रसाद, लैब टेक्नीशियन संजय गिरी, एक्स-रे ऑपरेटर, दिलीप कुमार, राजेश कुमार यादव, जुलेखा फातमा, आनंद कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित रहे.