दरौंदा। सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी उम्मीदवार सह छपरा के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने दरौंदा बीआरसी में प्रखंड के शिक्षकों के साथ एक बैठक किया. दरौंदा के शिक्षकों ने गर्मजोशी से समरेंद्र बहादुर सिंह का स्वागत किया. सभी शिक्षकों ने एकजुटता का परिचय दिया और समरेंद्र बहादुर सिंह को एम.एल.सी बनाने का शपथ लिया. सारण निर्वाचन क्षेत्र के भावी उम्मीदवार ने सारण क्षेत्र का विकास का वादा किया और कहा कि आप सभी क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद मिला तो आपके विश्वास और अपेक्षाओं पर खरा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. बैठक में अनिल कुमार यादव, अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, महासचिव अनिल कुमार राम, उपेंद्र सिंह, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा उर्मिला कुमारी, अशोक कुमार भारती, मंसूर आलम, बब्लू खरवार, मुकेश कुमार, विजय यादव, विनय कुमार सिंह, रामधनी पंडित सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे.