दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के मांछा टोले बनकट गांव में जंगल झाड़ी गैर मजरुआ जमीन के खाता संख्या 137 सर्वे नम्बर 279 छठ स्थान एवं सर्वे नम्बर 164 समशान भूमि जिसका रकबा 1 बीघा 17 कट्ठा 12 धुर पर अवैध कब्जा चल रहा है. ग्रामीण सनोरथ यादव के द्वारा लोक शिकायत निवारण में आवेदन देने के बाद जांच के क्रम में उक्त भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है. जिस जमाबंदी को सुधार करने के लिए पीजीआरओ द्वारा अनुशंसा किया गया है.