अमित वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मध्य विद्यालय (बालक) हुसैनगंज के प्रांगण में निशुल्क नेत्र जांच शिविर सह मोतियाबिंद चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक शितलपुर की टीम में डॉक्टर हेमंत कुमार, रंजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार, रंजन कुमार ने लोगों का आंख जांच की। अमित वेलफेयर ट्रस्ट के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद पीड़ित चयनित मरीज का ऑपरेशन अखंड ज्योति आंख अस्पताल मस्तीचक में आठ अगस्त को होगा। मरीज का निशुल्क ऑपरेशन, निशुल्क लेंस, निशुल्क चश्मा, निशुल्क दवा, निशुल्क रहने-खाने की व्यवस्था रहेगी। शिविर में 86 लोगों का आंख जांच हुआ तथा ऑपरेशन के लिए 28 मरीज चयनित हुए। अमित वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा लगातार आठ वर्षों से पूरे जिले में कैंप लगाकर के मोतियाबिंद मरीजों का चयन किया जाता है और निशुल्क सारी सुविधाओं के साथ ऑपरेशन किया जाता है। अब तक एक हजार से ऊपर लोगों का आंख अमित वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से बना होगा
