उत्तर प्रदेश राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला के पंचायत बलिया के ग्राम दसौति से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 17 वर्षीय मौसम प्रियदर्शी से हुई। मौसम प्रियदर्शी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन में हक़ मिलना चाहिए। वह खेतों में काम करती है और उनको घर में समान दर्जा नहीं दिया जाता है

बिहार राज्य के मगध के बलिया पंचायत के ग्राम दौसौति से शिवकुमारी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिंस कुमार से महिला भूमि अधिकार पर साक्षात्कार लिया।प्रिंस कुमार ने बताया कि महिलाओं को जमीन में हल मिलना चाहिए।पुरुषों को महिलाओं पर विश्वास नही होता है इसलिए उनको जमीन का अधिकार नही देते हैं। उन्हें लगता है महिलाएं जमीन और घर को नही संभाल पाएंगी।जमीन में अधिकार पाने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना पड़ेगा

बिहार राज्य के मगध से शिवकुमारी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से राहुल कुमार से महिला भूमि अधिकार पर साक्षात्कार लिया।राहुल कुमार ने बताया कि लड़का और लड़की को ये एक समान मानते हैं।जमीन अधिकार भी राहुल अपने बेटा और बेटी को एक समान देंगे

बिहार राज्य के मगध से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती हैं कि लड़का और लड़की में भेद भाव नहीं करना चाहिए। उनके घर वाले लड़का और लड़की में भेद भाव नहीं करते हैं।

बिहार राज्य के मगध के बलिया पंचायत के ग्राम दौसौति से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कोमल कुमारी से हुई। कोमल कुमारी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। बेटी को दहेज़ देकर दूसरे घर भेज दिया जाता है इसलिए कहा जाता हैं कि उनको मायके में जमीन पर अधिकार नहीं मिलना चाहिए लेकिन कानून में लिखा हुआ है कि बेटी को भी जमीन पर अधिकार मिलना चाहिए। समाज में बदलाव की जरूरत है

बिहार राज्य के मगध जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रीता देवी से हुई। रीता देवी यह बताना चाहती है कि लड़का और लड़की में भेद भाव नहीं होना चाहिए।पढ़ने लिखने में महिला और पुरुष दोनों को बराबर का अधिकार होता है।लोगों का विचार बदलना चाहिए

बिहार राज्य के मगध जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता देवी से हुई। सरिता देवी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को पुरुष के बराबर हक़ नहीं मिलता है।घर में महिला पुरुष के बराबर काम करती हैं लेकिन उनको बराबर का दर्ज़ा नहीं मिलता है।

ज़मीन मिलने के बाद विमला ने अपनी जरूरतों और नए तरीकों को अपना कर खेती का नक्शा ही बदल दिया है- क्योंकि अब वह सिर्फ मज़दूर नहीं, एक किसान है। इस विषय पर आप क्या सोचते हैं, महिलाएं अपने हक को कैसे हासिल कर सकती हैं. क्या आप नहीं चाहते की आपके आस पास विमला जैसी कई महिलाएं हों? मुझे उम्मीद है कि आप निश्चित देखना चाहते हैं. तो आप हमें बताइये आप अपने इलाके में कैसे अनेकों विमलाएं बनाएंगे उनको उनका भूमि अधिकार देकर आपकी राय इसके उलट भी हो सकती है. इसलिए पक्ष-विपक्ष के इस कार्यक्रम में अपनी राय ज़रूर रिकॉर्ड करें हमें बताएं कि आप इस मसले पर क्या सोचते हैं. राय रिकॉर्ड करने के लिए दबाएं अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाकर या फिर मोबाईलवाणी के जरिए.

आप हमें बताएं कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि आज के समय में अक्सर लोग दूसरों को निचा दिखाने की कोशिश करते हैं बिना इसकी परवाह किये की उनके मानसिक स्वास्थ्य पर इस बात का क्या असर पड़ेगा ? आपके अनुसार इस तरह के भेदभाव को हमारे सोच और समाज से कैसे मिटाया जा सकता है ? दोस्तों इस से जुड़ी आपके मन में अगर कोई सवाल है तो जरूर रिकॉर्ड करे . हम आपके सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करेंगे।

साथियों, ऐसा देखने को मिलता है कि आज के पढ़े लिखे और सभ्य समाज में भी शारीरिक और मानसिक रूप से असामान्य लोगों को अलग दृष्टि से देखा जाता है आखिर इस तरह के लोगों के व्यवहार के पीछे क्या कारण हैं ? आपको को क्या लगता है ऐसा क्यों होता है कि समाज में एक सामान्य व्यक्ति अपने से अलग लोगों को स्वीकार नहीं कर पाता ? आपके अनुसार समाज में फैले इस तरह की भेदभाव की भावना को कैसे दूर किया जा सकता है ? दोस्तों, आपके मन में आज के विषय से जुड़ा कोई भी सवाल है तो जरूर रिकॉर्ड करें अपने फ़ोन में नंबर 3 दबाकर। हम आपके सवाल का जवाब ढूंढ कर आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।