Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया ज़िला के उसरी ,खंजामपुर से राजन ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है ,जिस कारण उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। गुज़र बसर करने में समस्या हो रही है। राशन कार्ड कैसे बनेगा ,इसकी उन्हें जानकारी चाहिए
मेरी भी आवाज़ सुनो कार्यक्रम के अंतर्गत इस कड़ी में महिलाओं के लिए संपत्ति और भूमि पर अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।महिलाओं के लिए संपत्ति और भूमि पर अधिकार महिलाओं के अधिकार पर चर्चा की गयी है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के धरारा कलां पंचायत के ग्राम कोषमाहार के वार्ड 2 से सुनील की बातचीत मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से संजय मांझी से हुई। संजय बताते है कि इन्हे आवास योजना का लाभ नहीं मिला। नाली गली की सुविधा भी नहीं है
बिहार राज्य के गया जिला के फतेपुर प्रखंड ग्राम कोस्मार से दमयंती देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि उनके गाँव के प्रधान द्वारा सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला। बारिश होने से बहुत परेशानी होती। बारिश में सामान सब घर का ख़राब हो जाता है।
ग्राम कोस्मार से शाहिल मांझी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनका इंदिरा आवास नहीं है ,उनका मिट्टी का घर है जिस कारण रहने में असुविधा होती है
बिहार राज्य के गया जिला के फतेपुर प्रखंड ग्राम कोस्मार से रंजना देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि उनके गाँव में सरकार के तरफ से कोई भी योजना का लाभ नहीं मिला। न ही रोड बना है न ही पानी की सुविधा है। उनको कॉलोनी भी नहीं मिला है। बारिश होने से बहुत परेशानी होती। बारिश में सामान सब घर का ख़राब हो जाता है। सरकार से आग्रह करती हैं कि उन्हें कॉलोनी का लाभ मिले
बिहार राज्य के गया जिला के फतेपुर प्रखंड ग्राम कोस्मार से हमारे एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि उनके गाँव में सरकार के तरफ से कोई भी योजना का लाभ नहीं मिला। न ही रोड बना है न ही पानी की सुविधा है। उनको कॉलोनी भी नहीं मिला है। बारिश होने से बहुत परेशानी होती। बारिश में सामान सब घर का ख़राब हो जाता है। सरकार से आग्रह करती हैं कि उन्हें कॉलोनी का लाभ मिले
बिहार राज्य के गया जिला के फतेपुर प्रखंड ग्राम कोस्मार से सीबू कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहा कि उनको कॉलोनी भी नहीं मिला है। बारिश होने से बहुत परेशानी होती।