दोस्तों, भारत में केवल 28 प्रतिशत महिलाओं को जमीन में हिस्सेदारी मिली हुई है। खेतीहर भूमि में तो यह और भी कम महज 11 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी है। जबकि खेती का 80 प्रतिशत काम महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जमीन पर अधिकारों तो दूर की बात है, महिलाओं को किसान ही नहीं माना जाता है। ग्राणीण इलाकों में किसान के तौर अभी भी पुरुषों की पहचान बनी हुई है। *------ महिलाओं को अधिकार न दिये जाने के मसले पर आप क्या सोचते हैं, *------ क्या आपको भी लगता है महिलाएं अभी भी पिछ़ड़ी हुई हैं? या फिर वह अभी भी स्वतंत्र निर्णय ले पाने की स्थिति में नहीं ले सकती हैं। *------ महिलाओं को भूमि अधिकार मिलने से उनके जीवन स्तर और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में क्या सुधार हो सकता है? *------ महिलाओं के लिए भूमि अधिकारों के राह में क्या -क्या बाधाएं हैं और इन्हें कैसे दूर किया जा सकता है? *------ महिलाओं के लिए भूमि अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए क्या- क्या तरीके प्रभावी हो सकते हैं?

बिहार राज्य के गया जिला से अनंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रेम कुमार से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को हरेक चीज का अधिकार मिलना चहिये उन्हें भूमि और पैसे का अधिकार मिलना चाहिए जिससे वे आगे बढ़ेगी और अपने बच्चों को पढ़ाएगी लिखायगी।

बिहार राज्य के गया जिला से अनंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से लालमती देवी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाएं यदि सशक्त हो जायेंगी वे आत्मनिर्भर हो जायेंगी तो घर परिवार को अच्छे से चला पायेंगी ,बच्चों को पढ़ाई करवा पायेंगी परिवार के सभी खुश रहेंगे।

बिहार राज्य के मगध जिला से अनंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से अदिति कुमारी से बातचीत की। बातचीत में उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना चाहिए, उन्हें हर चीज का अधिकार होना चाहिए। जिससे वे अपने बच्चे का पालन पोषण कर सके उनकी पढ़ाई लिखाई कर सके

इस कार्यक्रम में एक परिवार बात कर रहा है कि कैसे बढ़ती गर्मी से बचा जाए। वे चर्चा करते हैं कि शहरों में ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए, पानी बचाना चाहिए, और लोगों को इन बातों के बारे में बताना चाहिए। और सभी को मिलकर अपने आसपास की जगह को ठंडा और हरा-भरा बनाकर रखना चहिये

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मगध जिला से अनंत कुमार मंडल स्थानीय निवासी मयंक राज से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अगर महिलाओं को सशक्त किया जाता है, तो हमारा घर अच्छी तरह से चलेगा और समाज में इसका बहुत अच्छा प्रभाव पड़ेगा। जब महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी तो लोग उनसे सीखेंगे और लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

बिहार राज्य के मगध जिला से अनंत कुमार मंडल स्थानीय निवासी प्रद्युम कुमार से बातचीत की। उन्होंने बताया कि अगर महिलाओं को शिक्षित व सशक्त किया जाता है तो समाज पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा। महिलाओं को शिक्षित करने से यह प्रभाव पड़ेगा कि वे आत्मनिर्भर बनेंगी। खुद से कोई भी निर्णय ले सकेंगी

बिहार राज्य के मगध जिला से अनंत कुमार मंडल ,मोबाइल वाणी के माध्यम से एक स्थानीय महिला स्वाति कुमारी से बातचीत की। उन्होंने बताया कि भूमि का अधिकार ले रही है और महिलाओं को भूमि का अधिकार दे रही है। महिलाओं के पास हर चीज का आधा होना चाहिए। पैसा, संपत्ति और जमीन होनी चाहिए, सब कुछ स्वामित्व में होना चाहिए।

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे पैसों के सही निवेश के बारे में