Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के गया जिला के फतेहपुर प्रखंड से राजेश कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, पुरे गाँव में नल जल योजना की सुविधा को बंद कर दिया गया है। चापाकल के पानी का लेयर भी बहुत नीचे चल गया है। जिस वजह से लोगो को समस्या हो रही है।

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि उनके ग्राम में नल जल तो बना है पर पानी की सुविधा नहीं है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड के चरोखरि पंचायत से संभु मांझी , मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि गाँव में पानी की समस्या है। नल जल योजना के तहत लाभ मिलना चाहिए। नाली की भी समस्या है।साथ ही आवास योजना के तहत भी बहुत लोगों को लाभ नहीं मिला है। स्कूल भी बहुत दूर है और गाँव में स्वास्थ्य केंद्र भी होना चाहिए

बिहार राज्य के गया जिला के उदयपुर प्रखंड से सरोज मांझी ने कोयली देवी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की उन्हें नल जल योजना का लाभ नहीं मिल रहा हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से चिरोखि पंचायत से हमारे श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि क्षेत्र में नल जल है लेकिन पानी ही नहीं मिलता है। साथ ही शमशान घाट में भी पानी की व्यवस्था चाहिए। चापानल नहीं है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से हरियर गंगर ग्राम से सुजीत मांझी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके ग्राम में सड़क और नाली की समस्या है। नाली और सड़क का निर्माण होना ज़रूरी है। साथ ही चापानल की भी ज़रुरत है। ग्राम में स्कूल भी नहीं है ,बच्चा 3 किलोमीटर का सफर कर पढाई करने जाता है

बिहार राज्य के गया ज़िला के फतेहपुर प्रखंड से हरियर गंगर ग्राम से सुजीत मांझी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि 52 आवास के लिए कार्य शुरू हुआ पर लॉकडाउन समय में काम बंद हुआ। उसके बाद जब दोबारा शुरू करने के लिए ब्लॉक में कहा गया तो बड़ाबाबू के अनुसार यह आवास योजना के तहत काम बंद हो गया है। 52 में से 18 का बन चुका है और बाकी अब अधूरा पड़ा है

जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन समक्ष बेलागंज अंचल अमीन व कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध शिकायत मिली है डीएम ने उन्हें 4 दिनों के अंदर जाचं करने निर्देश बीडीओ को दिया ।

बिहार राज्य के गया ज़िला से नितीश कुमार ,मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि उनके ग्राम में डोभा है ,जिसमे जल संचय नहीं हो पा रहा है। डोभा में मिट्टी भर गया है। डोभा को फिर से सही से बनाना है ताकि उसमे जल संचय हो पाए और किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके