बिहार राज्य के गया जिला के फतेहपुर पंचायत से मोबाइल वाणी संवाददाता सुनील मांझी ने राजेश जी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की उनके पास खेती बाड़ी के लिए जमीन नहीं है। इसके साथ ही शौचालय की सुविधा भी नहीं मिली है। अब तक इंदिरा आवास योजना का भी लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। अगर सरकार की ओर से मदद मिले तो काम कर अपना और परिवार का भरण-पोषण कर सकते हैं
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के गया जिला से हमरी एक बताया कि उनके क्षेत्र में चापाकल में पानी की निकासी नहीं होने से परेशानी होती है
बिहार राज्य के गया जिला के फतेहपुर पंखुटा प्रखंड के ग्राम पंचायत जगरनाथपुर प्रवालडीह से रामधनी कुमार ने मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की सुविधा नहीं होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है। स्वास्थ्य सुविधा के लिए 20 किलो मीटर आगे जाना पड़ता हैं
बिहार राज्य के गया जिला के प्रखंड मैहर से स्थानीय निवासी दमयंती देवी बता रही हैं कि उनके क्षेत्र में नल जल और उन्हें इंदिरा आवास का भी लाभ नहीं मिला है
बिहार राज्य के गया जिला के नगरनागपुर पंचायत ,चालकूपा प्रखंड के थाना थेथरपुर के ग्राम प्रवालडीह से स्थानीय निवासी सोनी देवी बता रही हैं कि उनके क्षेत्र में नल जल और उन्हें इंद्रा आवास का भी लाभ नहीं मिला है
बिहार राज्य के गया जिला के पोस्ट कदयारपुर ,प्रखंड मैहर ,गाँव प्रवालडीह टोला बावरा से हमारे एक श्रोता बता रहे हैं कि उनके क्षेत्र में पानी की व्यवस्था नहीं है
बिहार राज्य के आयु धरारा कला से अंजलि कुमारी स्थानीय निवासी सुनीता कुमारी से मगध मोबाइल वाणी के माध्यम से सामुदायिक भवन की बैठक में हो रहे समस्याओं पर चर्चा किया। उन्होंने बताया कि पानी निकासी की समस्या से सभी बहुत परेशान हैं
गया के नगर निगम में रैन बसेरों की आगे कब्जा कर दुकान लगाई जा रही है देखकर भी अधिकारी चुप रहते हैं इस खबर के प्रकाश में आ रहा है।
अंतरराष्ट्रीय ज्ञान स्थल बोधगया में भगवान बुध्द से सटे गांधी चौक के प्रतिमा पर नीचे केले के छिलके जूठे फेंकने कर गंदगी कर देते है। लेकिन अधिकारी प्रशासन देख कर रहते हैं यह जांच का विषय है
