बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भूमि अधिकार पर ज्योति से साक्षात्कार लिया।ज्योति ने बताया कि यदि ससुर जमीन पर हक़ नहीं देंगे। तो वार्ड , मुखिया और सरपंच के पास जाएंगी।जरुरत पड़ा तो न्याय के लिए कोर्ट - कचहरी जाएँगी। ससुर अकेले काम नही करते हैं,इनके पति भी आर्थिक योगदान देते हैं।इसलिए ज्योति और उनके बच्चों का सम्पत्ति में अधिकार है