बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भूमि अधिकार पर नेहा कुमारी से साक्षात्कार लिया।नेहा कुमारी ने बताया कि सम्पत्ति रहने पर मुसीबत में बहुत काम आता है।पैसा नही है और घर में कोई बीमारी से जूझ रहा है तो जमीन बेच कर इलाज करवा सकते हैं।सम्पत्ति नही होने पर महिला को समाज में हीन समझा जाता है ।
