बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुषमा कुमारी से हुई। सुषमा कुमारी यह बताना चाहती हैं कि अगर महिलाओं के पास धन रहता है तो समाज इज़्ज़त करता है और जब धन नहीं रहता है तो सम्मान नहीं करता है। बेटी का शादी करना रहता है तो धन रहने पर हो जाता है।महिलाओं के नाम से संपत्ति रहता है तो वह सुरक्षित महसूस करती हैं
