बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर कोमल प्रियदर्शी से साक्षात्कार लिया।कोमल प्रियदर्शी ने बताया कि महिलाओं को जमीन में अधिकार नहीं मिलने का सबसे प्रमुख कारण पुरुष है। क्योंकि पुरुष समझते हैं कि महिला कमजोर होती है। उनको हाथ में कुछ भी अधिकार दे दिया जाएगा तो वो संभाल नहीं पाएंगी और उन्हें थोड़ा नीचा समझा जाता है।यदि महिलाओं को जमीन में अधिकार दिया जाएगा तो वो अपने हित में फैसले ले सकती हैं और जीवन में आगे बढ़ेंगी।
