बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से शिभारी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर कोमल प्रियदर्शी से साक्षात्कार लिया।कोमल प्रियदर्शी ने बताया कि महिलाओं को सम्पत्ति में अधिकार मिलेगा तो वो आत्मनिर्भर बनेंगी। कोई भी काम खुद कर सकती हैं। जैसे - बच्चों को पढ़ाना,काम से घर से बाहर जाना,आर्थिक निर्णय लेना,इत्यादि।विपरीत परिस्थिति में जमीन को बेचकर संकट से उबर सकती है
