बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भूमि अधिकार पर नेहा कुमारी से साक्षात्कार लिया।नेहा कुमारी ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं जमीन मिलने पर खेती करेंगी और घर - गृहथी चलाएंगी।शहरी महिलाएं सब्जी का दूकान कर के अपना घर गृहस्थी चला सकती है।नेहा कुमारी गांव में रहना चाहती हैं
