बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भूमि अधिकार पर नेहा कुमारी से साक्षात्कार लिया।नेहा कुमारी ने बताया कि महिलाओं के पास भूमि और सम्पत्ति होने के बावजूद वो किसी भी प्रकार का निर्णय नही ले पाती हैं।पति और सास - ससुर से बिना पूछे या रजामंदी के वो कोई काम नही करती है।महिला घर के सदस्यों को दुखी नही करना चाहती है।नेहा के नाम पर जमीन नही है।