बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि महिलायें गांव में अनपढ़ रहती है और खेत में काम करती। गांव में महिलायें सबका बात सुन कर रहती है। गांव में महिला संपत्ति के बारे में नहीं बोल पाती है। अब गांव में भी महिला जागरूक हो रही है और जमीन पर अपना हक़ के लिए लड़ाई लड़ रही है
