बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर सुगंती देवी से साक्षात्कार लिया।सुगंती देवी ने बताया कि बेटा और बेटी एक ही गर्भ से पैदा होते हैं,इसलिए दोनों एक समान होते हैं।बेटा और बेटी में फर्क नही करना चाहिए।ये अपने बेटा और बेटी को एक नज़र से देखती हैं
