बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि इनके सामने एक महिला ने अपने पति से बिना पूछे समान ख़रीदा। महिला के पति ने समान के बारे में जानने के बाद उन्हें बहुत डांटा।डांट सुनकर महिला रोने लगी और बोली 'अगर आज हम अपने पैसे से इस चीज को खरीदते तो मेरे पति नहीं डांटते'।दोस्तों,इस घटना से हमें यह सीख मिलता है कि हमें आत्मनिर्भर बनना चाहिए। महिला कमाएगी तो पति की डांट नही सुनेगी। खुद कमाएगी और अपना अधिकार लेगी
