बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती हैं कि कई पुरुष अभी भी चाहते हैं कि उनके पत्नी पर्दा प्रथा में ही रहें। महिलायें अशिक्षा के कारण भी आज दबी हुई है। आज के दिनों में महिलायें घर से बाहर निकलना शुरू कर चूकिं हैं। वह अधिकार को समझ पा रही हैं फिर भी उनको जमीन में अधिकार नहीं दिया जा रहा है। अगर महिलाओं को जमीन में अधिकार मिलेगा तो वह आगे बढ़ पाएंगी और विकाश कर पाएंगी।
