बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी देवी से हुई। रानी देवी यह बताना चाहती हैं कि महिलाओं को गरीबी दूर करने के लिए छोटा छोटा रोजगार करना चाहिए। इससे वह आगे बढ़ेंगी और विकाश करेंगी।महिलाओं को अपना हक़ लेना चाहिए।महिलाओं को अगर हक़ मिलेगा तो वह अपने घर की स्थिति को बदल सकती हैं। वह काम कर के विकाश करेंगी
