बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला संपत्ति अधिकार विषय पर कोमल कुमारी से साक्षात्कार लिया।कोमल कुमारीने बताया कि महिलाओं को जमीन में अधिकार देकर गरीबी को दूर किया जा सकता है।महिलाओं को अधिकार नहीं दिया जाता है।क्योंकि महिला शिक्षित नहीं होती हैं और पिछड़ी हुई हैं।वो पुरुषों के बराबर खेत से लेकर घर गृहस्थी की सारी जिम्मेदारिया संभालती हैं। फिर भी महिलाअधिकार से वंचित हैं।महिलाओं को जागरूक और शिक्षित करना होगा और जमीन में अधिकार दिलवाना होगा।
