बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी ने बताया कि महिलाओं को जब जमीन में अधिकार मिलेगा तो महिला खुश होगी। लेकिन गाँव समाज में महिलाओं को अपना अधिकार नहीं दिया जाता है। पिता अपनी बेटी को समपत्ति में हक नहीं देना चाहते हैं। क्योंकि उनके अनुसार 'बेटी तो पराय धन की होती है,उसको तो शादी ब्याह करके सम्पत्ति दहेज के रूप में दे दिया जाता है।' शादी के बाद बेटी पिता के घर में परिवार के रूप में नही रह सकती है. यही मुख्य कारण है कि महिलाएं कमजोर होती जा रही हैं। इस परम्परा को बदलना बहुत जरुरी है