बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वर्तमान समय में महिलाएं इसलिए बेरोजगार हैं क्योंकि वो अपना हक़ नही जानती हैं।खेत में महिला और पुरुष दोनों काम करते हैं।मगर खेत में उसका भी अधिकार हो इस बारे में वो नही सोचती हैं।जिस दिन वह समझ लेगी की उन्हें अपने जमीन पर अपना नाम दाखिल करवाना जरूरी है तो वो बेरोजगार नही रहेगी। महिला के नाम जमीन होगा तो पति द्वारा घर से निकाल दिए जाने पर वो खेती कर के अपना जीवन यापन कर पाएंगी।
