बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से निर्मला कुमारी से हुई। निर्मला कुमारी यह बताना चाहती हैं कि पिता के संपत्ति में बेटा और बेटी को समान अधिकार देना चाहिए। अगर उनके पास जमीन में अधिकार होता तो वह अपने बेटा और बेटी को समान अधिकार दे देती। बेटी को पराया समझा जाता है इसलिए मायके में उनको जमीन में अधिकार नहीं मिलता है।
