बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता देवी से हुई। सरिता देवी यह बताना चाहती हैं कि पिता के संपत्ति में बेटी का अधिकार होता है। पिता के संपत्ति में जितना अधिकार लड़का का होता है उतना ही अधिकार लड़की का भी होता है। पिता के संपत्ति में अधिकार मिलेगा तो बेटी मजबूत बनेगी और कोई रोजगार करेगी