बिहार राज्य के मगध के औरंगाबाद जिला से से शिव कुमारी देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से 42 वर्षीय सुरेश पासवान से हुई। सुरेश पासवान यह बताना चाहते हैं कि पिता के संपत्ति में बेटी का पूरा पूरा हक़ होता है। वह अपने बेटी को जमीन पर हक़ देना चाहते हैं। बेटी को हक़ मिलने से वह आत्मनिर्भर बनेगी और विकाश करेगी
