बिहार राज्य के मगध के बलिया पंचायत के ग्राम दौसौति से शिवकुमारी देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रिंस कुमार से महिला भूमि अधिकार पर साक्षात्कार लिया।प्रिंस कुमार ने बताया कि महिलाओं को जमीन में हल मिलना चाहिए।पुरुषों को महिलाओं पर विश्वास नही होता है इसलिए उनको जमीन का अधिकार नही देते हैं। उन्हें लगता है महिलाएं जमीन और घर को नही संभाल पाएंगी।जमीन में अधिकार पाने के लिए महिलाओं को शिक्षित होना पड़ेगा