अस्तु सिंघल, जो की रामसीन की रहने वाली है और वह बच्चों के लिए कुछ कहना चाहती है की हमारे सार्वजनिक स्थान है जैसे मंदिर है और चौराहा हैं और मंदिर के पास में जो नदी हैं वहां पर चाहती है कि लाइट लगे क्योंकि वहां पर अंधेरा रहता है और वहां पर कुछ सुनसान जगह पड़ी है क्योंकि वहां बच्चे को सबसे ज्यादा खतरा है और दूसरी बात यह थी कि जो बच्चिया स्कूल जाती है, उसके एकदम सामने होटल है वहां शराबी लोग बैठे रहते है, बुरी निगाहो से देखते रहते है. तो चाहती है की वहां पर पुलिस-प्रशासन रहे और जो मैं यह बात स्कूल से प्रिंसिपल से कहु तो वह मेरे बात को सुने और साथ ही पुलिस कर्मी भी उस पर गौर करें और उस पर कदम उठाएं