मेरा नाम ममता है ब्लॉक डूंगरगढ़, हमारे थाने में 24 तारीख को मीटिंग होती है उसमे हम बाल विवाह के बारे में चर्चा करते हैं सुरक्षा वाणी के बारे में चर्चा करते हैं और मैंने आज पुकार की मीटिंग रखी थी उसमे सभी महिलाओं को समझाया, क्योंकि हम किसी के घर पर जाते हैं तो कहते हैं सुरक्षा सखी क्या है, तो उसके बारे में बताया।