मेरा नाम अंजू है, मै तिजारा थाने से बोल रही हूँ, आज मैंने सुरक्षा सखी के बारे में जो भी समस्या है उसकी मीटिंग की है, महिलाओं और बच्चियों को अगर कोई भी समस्या है उन सब की जानकारी प्राप्त की है, और जैसे किसी भी महिला को यही कोई भी समस्या है उसकी हमें सारी चीज इकठ्ठा करके और उनको हमारी मासिक मीटिंग होती है उसमें तिजारे थाने में जाकर बतानी है.