मेरा नाम बिना वर्मा है, पनवाड़ से बोल रही हूं, जो 18 साल से कम उम्र के जो बच्चे होते ना तो उनको बाल श्रम के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा बाल विवाह रोकते हैं और उसको बालश्रम से मुक्त करवाते हैं जिससे वह कही मज़दूरी जाता है, छोटे बच्चों में कोई होटल में काम करता हो जैसे कोई गाड़ी के काम करता हो तो हम उस बच्चे को बाल श्रम से छुटकारा दिला सकते हैं यह हमारी जिम्मेदारी है और हम उसके माता-पिता को भी समझा सकते हैं कि देखो उसकी उम्र नहीं हुई है इस को पढ़ाओ , पढ़ने के बाद वह बच्चा आगे बढ़ सकता है, इसलिए सब के सहयोग से गांव के सरपंच साहब के सहयोग से या वार्ड मेंबर के सहयोग से मीटिंग के माध्यम से आंगनबाड़ी के मातृ सम्मेलन से या टीकाकरण के माध्यम से, कहीं से भी हम उसको बालश्रम से मुक्त करा सकते है और यह मेरी सलाह है, बिना वर्मा पनवाड़ से, पुलिस सखी टोंक तहसील देवली।