मेरा नाम गिरिजा शर्मा है और मैं दादाबाड़ी से बिलोंग करके बोल रही हूँ, बाल विवाह एक ऐसी बीमारी है, बाल विवाह को करने से बच्चे का जीवन खराब हो जाता है, बच्ची पढ़ नहीं पाती है और हमारी जो सुरक्षा सखी का जो मुहीम चलाया है इसको घर-घर जाकर अपनी समुदाय में दे के, अपने आसपास वालों में देकर इस बाल विवाह को रोकना चाहिए, थैंक यू.