फालना थाना से पूनम गोयल बच्चों की शिक्षा के बारे में बोल रहे है | वह बोल रहे है की भारत सरकार ने मुफ्त में बच्चों की पढ़ाई करवा रहे है, पर इसके आलावा भी राजस्थान सरकार के द्वारा भी कदम किये गए है | इस स्कीम के द्वारा आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के बच्चो के लिए पहली से आठवीं तक की पढाई बिनमुल्य कर सकते है | यहाँ एडमिशन की प्रक्रिया लाटरी के द्वारा होता है | और जितने भी महात्मा गांधी स्कूल खोले गए है, सब में यह प्रक्रिया चालू है | वह चाहते है की जितने भी ऐसे परिवार है, वह अपने बच्चों की शिक्षा के लिए यह स्कीम ध्यान रखे और बच्चो की पढाई में कोई कमी न रखें |