नोखा से संगीता शर्मा बोल रहे है की महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए हर स्कूल में, कॉलेज में पुलिस प्रशाशन की बैठक हो | इन बैठकों में सोशल मीडिया के द्वारा बच्चियों और औरतों पर होते हुए हानि के बारे में बोला जाये | और इन बैठकों में बच्चो की माँ-बाप को भी यह साड़ी चीज़ों के बारे में बोला जाये | और इसके द्वारा माँ-बाप को यह बोला जाये कि बच्चों को फ़ोन न दे और इस विषय में स्कूल के टीचर भी अपनी राए आगे रखें |