कुणादि थाने से प्रभा शर्मा का कहना है की अभी हमारे इलाके में ऐसा है की रोड पर गांजा बिकता है, शराब बिकता है, जब वहां से लड़कियां या लेडीस जो निकलती है असुरक्षित महसूस करती है तो हम यह चाहेंगे कि वहां पर कोई ऐसा काम हो ताकि वह नशा करने वाले या लड़की को छेड़छाड़ करने वाले वहां से हटा दिए जाएं कुछ ऐसी सुविधा कर दी जाए ताकि हम वहां से निकल सकें ताकि हम निकलने में डरे नहीं, निडर हो के हम आगे बढ़े