कमला, लूणकरनसर थाना से, पिछले 1.5 साल से सुरक्षा पैनल से जुड़े हुए है | इस बार की मीटिंग उनको बोहोत अच्छा लगा, बोहोत साड़ी चीज़ों के बारे में पता चला | उनको सबसे अच्छा लगा की उनलोगों को बताया गया है की एकसाथ मिल कर समुदाय के साथ काम करने को, और एकसाथ होने पर असर ज़्यादा होता है, और बच्चो के माँ-बाप को बताया गया कि अगर कोई भी दिक्कत हो तोह उन्हें सारी बातें बिना छुपा के सामने लाना चाइ