मीना कुमारी के पति गोविंद सिंह ग्राम दांतलौठी तहसील डीग जिला भरतपुर से का कहना है की उन्होंने कई बच्चो का स्कूल में एडमिशन कराया है तथा अभिभावकों को प्रेरित किया है, आजकल हमारे समुदाय में कोई बच्चा ऐसा नहीं है जो स्कूल नहीं जा रहा हो या फिर छोटा बच्चा जो आंगनवाड़ी नहीं जा रहा हो.