भरतपुर जिले के उच्चैन थाने से मंजू का कहना है की सुरक्षा सखी के रूप में उन्होंने अपने गांव में महिलाओं और बच्चो के लिए बहुत से काम किये है, उन्होंने अभी कुछ समय पहले मुख्यमंत्री से भी बात की है, वह रेगुलर थाने सुरक्षा सखी की मीटिंग में जाती है और पुलिस के समक्ष मुद्दों को रखती है और पुलिस उन्हें सहयोग करती है